कविता की पाठशाला
कविता की पाठशाला
हिंदी की सौ सर्वश्रेष्ठ प्रेम कविताएँ
link
व्योम के पार
कविता की पाठशाला
माहिया
Showing posts with label
*नगर
.
Show all posts
Showing posts with label
*नगर
.
Show all posts
Saturday, November 28, 2020
आनंद खरे
बुन्देलीया शान है, नाम ओरछा धाम,
वीरता की आन बान, राजा इसके राम।
राजा इसके राम, लीजिये फ़ूल आरती,
संस्कार व संस्कृति, यहाँ की फ़लती धरती।
हरदौल भैया को, ब्याह का प्रथम बुलौआ,
अपनों को न भूलें, कहें सब बुन्देलीया।
-आनंद खरे
विनीता तिवारी
चौड़ी सड़कें, गढ़, महल, रंग गुलाबी लाल
जयपुर राजस्थान की, नगरी भव्य विशाल
नगरी भव्य विशाल, लुभाए सबको हरपल
जंतर-मंतर, हवा महल, घूमर की हलचल
आन बान रजवाड़ी, सुर साधक की पौड़ी
सब मशहूर, कहूँ मैं करके छाती चौड़ी
-विनीता तिवारी
Wednesday, November 25, 2020
सोनम यादव
जिला गाजियाबाद का, है यूपी में नाम
जैसे इसके काम हैं, वैसे इसके दाम
वैसे इसके दाम, सभी को ये ललचाए
एक बार जो आए, फिर न वापस जा पाए
हो इकबाल बुलंद, ये बना रहे आबाद
चर्चा में है देश के, जिला गाजियाबाद
-सोनम यादव
मधु गोयल
बोली लखनऊ की बड़ी, मीठी पड़ती जान।
इसीलिए तो विश्व में, है इसकी पहचान।।
है इसकी पहचान, शहर ये बड़ा अजब है,
ऐतिहासिक स्थल भी, यहाँ के बहुत ग़ज़ब हैं।।
नृत्य-गीत-संगीत, कलाओं की रंगोली।
हिन्दू-मुस्लिम धर्म, यहाँ बोलें इक बोली।।
-मधु गोयल
ममता शर्मा
बैंगलोर जब आएँगे, दर्शन को श्रीमान
नंदी हिल्स घुमाएँगे, गाएँगे यक्ष-गान
गाएँगे यक्ष-गान, प्लेनिटोरियम ले जाएँ
सुरमई मौसम में, इडली-दोसा खिलवाएँ
लाल बाग की सैर, कराएँ जब फूलों में बौर
बिना बताए आइए, घूमने को बैंगलोर
-ममता शर्मा
अर्चना सक्सेना
शहरों में इक शहर है, सुंदर नाम बरेली
जनमस्थली है मेरी, मेरी प्रिय सहेली
मेरी प्रिय सहेली, कितनी मधुर हैं यादें
सुरमे के वह गीत, कभी झुमके के वादे
बचपन की वह सखी, बात करते थे पहरों
कोइ मिला न ऐसा, घूमते शहरों शहरों
-अर्चना सक्सेना
ममता शर्मा
सेना की है छावनी, मेरठ क्षेत्र महान
सन सत्तावन का समर, बना देश की आन
बना देश की आन, खड़ी बोली है मानक
हिंदी का सम्मान, बना सबका शुभ बानक
मेले में खड़ताल, बजे मन कसक रहे ना
नव चण्डी की चढ़ी, मियाँ बाले पर सेना
-ममता शर्मा
जयंती कुमारी
प्यारा मेरा गांव है, चतरा जिसका नाम
जन्मभूमि पावन बड़ा, हरा भरा अभिराम
हरा भरा अभिराम,लोग मिलजुल कर रहते
जाति धर्म से परे, सुख दुख बांट के सहते
पान मखान प्रधान, गांव ये जग से न्यारा
मिथिला का यह क्षेत्र, मुझको प्राण से प्यारा
-जयंती कुमारी
ममता मिश्रा
भारत की तू शान है, दिल्ली मेरी जान
मुग़लों के दिल में रही, ज़फ़र की रही आन
ज़फ़र की रही आन,पांडव नगर ये प्यारा
इंद्रप्रस्थ था नाम, विश्वकर्मा ने सँवारा
सात बार उजड़ कर,मिटी न तेरी शौहरत
देश का गौरव तू , तुझमें बसा है भारत
-ममता मिश्रा
ममता मिश्रा
नीदरलैंड्स की धरा, रंगों की है शान
नहरों का नगर है ये, पवन चक्की वितान
पवन चक्की वितान, चलाएँ उसे हवाएँ
टूलिप के खलियान, कहें रंगीन कथाएँ
साइकिलों का देश, प्यारा सा ये हौलेंड
सिन्धु से नीचे है, नाम है नीदरलैंड्स
-ममता मिश्रा
शर्मिला चौहान
थाना सुंदर है नगर, बड़े ताल हैं शान
चली रेलगाड़ी प्रथम, यह इसकी पहचान
यह इसकी पहचान, बहुत से समुद्री बंदर
घोड़ों का व्यापार, दूर देशों के अंदर
वीर मराठा शान, इस नगरी में आना
चटपटी मिसल पाव, सदा याद रहे थाना
-शर्मिला चौहान
विनय मोहन्ता
शहरों पर अभिमान है, शहरों की पहचान।
फिर भी लगते शहर सब, लगभग एक समान
लगभग एक समान, व्यवस्था और अवस्था
कुछ लगता अनुकूल, लगे कुछ हालत खस्ता
कहने का अभिप्राय, बदलता रहता पहरों
देखेंगे जो घूम, पर्यटक शहरों शहरों
-विनय मोहन्ता
विनीता
जयपुर राजस्थान की, नगरी भव्य विशाल
शूरवीर योद्धा हुआ, हर माता का लाल
हर माता का लाल, पड़ा सौ-सौ पर भारी
हुआ प्रसिद्ध जगत मे जाऊँ मैं बलिहारी
जंतर-मंतर, हवा महल, रजवाड़ी धुन सुर
नगर गुलाबी, चौड़ी सड़कें, सुंदर जयपुर
-विनीता तिवारी
अमित खरे
भारत के दिल में बसा, शहर विलक्षण एक
गंगा जमुना संस्कृति, लोग यहाँ के नेक
लोग यहाँ के नेक, अनोखे ताल तलैया
ऊँचे-नीचे मार्ग, अज़ब कव्वाल गवैया
राजा भोज महान, लिख गये अमर इबारत
है मेरा भोपाल, एक छोटा-सा भारत।
-अमित खरे
आभा खरे
बातें हों तहज़ीब की, कहो अवध बिंदास
गंगा-जमुनी अदब का, एक अलग इतिहास
एक अलग इतिहास, नवाबों के है दम से
शाही दस्तरख़ान, मेज़बानी के किस्से
गूंजे श्लोक ,अज़ान, चिकनकारी सौगातें
'अमृत लाल' 'मजाज़, 'जोश' की होतीं बातें।
-आभा खरे
अचला झा
रवि ठाकुर का शहर ये,माँ काली का धाम
रसगुल्ले मशहूर हैं, खाएं सुबहो-शाम
खाएं सुबहो-शाम, मिष्टी बांग्ला बोली
रग रग में फुटबॉल, गांगुली की हमजोली
दुर्गोत्सव विख्यात, बने कलकत्ता आतुर
भूमि है सुभाष की, नरेन्द्र औ रवि ठाकुर
-अचला झा
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)