Wednesday, November 25, 2020

ममता मिश्रा

भारत की तू शान है, दिल्ली मेरी जान 
मुग़लों के दिल में रही, ज़फ़र  की रही आन 
ज़फ़र की रही आन,पांडव नगर ये प्यारा 
इंद्रप्रस्थ था नाम, विश्वकर्मा ने सँवारा
सात बार उजड़ कर,मिटी न तेरी शौहरत
देश का गौरव तू , तुझमें  बसा है भारत 

-ममता मिश्रा 

No comments: