Wednesday, November 25, 2020

ममता शर्मा

बैंगलोर जब आएँगे,  दर्शन को श्रीमान 
नंदी हिल्स घुमाएँगे, गाएँगे यक्ष-गान 
गाएँगे यक्ष-गान, प्लेनिटोरियम ले जाएँ 
सुरमई मौसम में, इडली-दोसा खिलवाएँ
लाल बाग की सैर, कराएँ जब फूलों में बौर
बिना बताए आइए, घूमने को बैंगलोर

-ममता शर्मा

No comments: