Showing posts with label *हिंदी भाषा एवं व्याकरण. Show all posts
Showing posts with label *हिंदी भाषा एवं व्याकरण. Show all posts

Friday, April 16, 2021

प्रश्नावली न॑० ०4

 प्रश्नावली न॑० ०4  के प्रश्न और उनके उत्तर हैं-

हिंदी भाषा एवं व्याकरण

प्रश्न ०1-

(क) शेर से डरकर बच्चा दौड़ने लगा

(ख) शेर से डरकर बच्चा भागने लगा

उत्तर- ०1  
दौड़ना- किसी प्रतियोगिता आदि में भाग लेने के लिए दौड़ना

भागना- किसी के भय से या डर से भागना

[शेर से डरकर बच्चे के लिए भागना का प्रयोग सही है] 


======

प्रश्न ०2-
(क) बन्दूक एक अच्छा अस्त्र है

(ख) बन्दूक एक अच्छा शस्त्र है

उत्तर- ०2  
अस्त्र- जो फेंककर चलाया जाता है

शस्त्र- जो हाथ में पकड़ कर चलाया जाता है

[बन्दूक में गोली भरकर दूर से चलायी जाती है, इसलिए बन्दूक अस्त्र है]

======


प्रश्न ०3-
(क) विद्यालय में हुई प्रतियोगिता में छात्र दौड़ रहे थे

(ख) विद्यालय में हुई प्रतियोगिता में छात्र भाग रहे थे

उत्तर- ०3  
दौड़ना- किसी प्रतियोगिता आदि में भाग लेने के लिए दौड़ना

भागना- किसी के भय से या डर से भागना

[प्रतियोगिता में छात्रों के लिए दौड़ना का प्रयोग सही है] 


=======================

प्रश्न ०4-
(क) इस समय रमेश की आयु पचास वर्ष की है

(ख) इस समय रमेश की अवस्था पचास वर्ष की है

उत्तर- ०4  
आयु- किसी की पूरी उम्र को आयु कहते हैं

भागना- किसी इस समय कितनी उम्र हुई है इसे अवस्था कहते हैं

[रमेश अभी जीवित है इसलिए अवस्था का प्रयोग सही है] 

======

प्रश्न ०5-
(क) गोस्वामी तुलसीदास ने रामायण की रचना अवधी में की है

(ख) गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना अवधी में की है

उत्तर- ०5 
गोस्वामी तुलसीदास की रचना रामचरितमानस है रामायण नहीं] 

=====

-डा० जगदीश व्योम



Thursday, April 15, 2021

 कविता की पाठशाला में देश-विदेश में रह रहे ऐसे हिंदी प्रेमी रचनाकार सदस्य हैं जो हिन्दी की विभिन्न विधाओं में या तो पहले से लिखते रहे हैं अथवा उस विधा को और अच्छी तरह से समझना चाहते हैं और उस विधा विशेष में रचनाएँ लिखना चाहते हैं। कविता की पाठशाला में अब तक- हाइकु, नवगीत, दोहा,माहिया, कुंडलिया तथा अन्य छांदस कविताओं पर कार्यशालाएँ की गई हैं जिनका परिणाम बहुत अच्छा रहा है। इस समय गज़ल की कार्यशाला चल रही है।
पाठशाला में भेजी गई रचनाओं में से कुछ को यहाँ सुरक्षित करके रखा जा रहा है। 
पाठशाला में हिंदी भाषा और व्याकरण से संबंधित जानकारी समय-समय पर दी जाती है।
000