कविता की पाठशाला में देश-विदेश में रह रहे ऐसे हिंदी प्रेमी रचनाकार सदस्य हैं जो हिन्दी की विभिन्न विधाओं में या तो पहले से लिखते रहे हैं अथवा उस विधा को और अच्छी तरह से समझना चाहते हैं और उस विधा विशेष में रचनाएँ लिखना चाहते हैं। कविता की पाठशाला में अब तक- हाइकु, नवगीत, दोहा,माहिया, कुंडलिया तथा अन्य छांदस कविताओं पर कार्यशालाएँ की गई हैं जिनका परिणाम बहुत अच्छा रहा है। इस समय गज़ल की कार्यशाला चल रही है।
पाठशाला में भेजी गई रचनाओं में से कुछ को यहाँ सुरक्षित करके रखा जा रहा है। 
पाठशाला में हिंदी भाषा और व्याकरण से संबंधित जानकारी समय-समय पर दी जाती है।
000
 
 
No comments:
Post a Comment