चोंच औज़ार
कुशल कारीगर
वुडपैकर
-रीमा दीवान चड्ढा
सीटी बजाता
डाल पे बैठा पंछी
ट्रेन चालक
-रीमा दीवान चड्ढा
मौसमी धुन
सुरीला आलाप है
वन संगीत
-रीमा दीवान चड्ढा
आँखों में हो सपने
साथ हों कुछ अपने
जीने का नया राग हो
ऐसा नया साल हो
सिर पर हो आसमान
पांवों के नीचे ज़मीन
सजन तू मेरे साथ हो
ऐसा नया साल हो
हर शाख पर कलियाँ खिलें
हर बाग में नयी बहार हो
हर सांस सलीके से चले
ऐसा नया साल हो
बच्चों की मुस्कान खिले
बूढ़ों का सम्मान हो
खुशी की किलकारियां गूंजे
ऐसा नया साल हो
-रीमा दीवान चड्ढा
बोल हैं मीठे
भाँति-भाँति के सुर
पंछी साधक
-रीमा दीवान चड्ढा