Wednesday, November 25, 2020

ममता शर्मा

सेना की है छावनी, मेरठ क्षेत्र महान 
सन सत्तावन का समर, बना देश की आन 
बना देश की आन, खड़ी बोली है मानक 
हिंदी का सम्मान, बना सबका शुभ बानक 
मेले में खड़ताल, बजे मन कसक रहे ना
नव चण्डी की चढ़ी, मियाँ बाले पर सेना 

-ममता शर्मा

No comments: