Wednesday, November 25, 2020

अर्चना सक्सेना

 शहरों में इक शहर है, सुंदर नाम बरेली
जनमस्थली है मेरी, मेरी प्रिय सहेली
मेरी प्रिय सहेली, कितनी मधुर हैं यादें
सुरमे के वह गीत, कभी झुमके के वादे
बचपन की वह सखी, बात करते थे पहरों
कोइ मिला न ऐसा, घूमते शहरों शहरों
         
-अर्चना सक्सेना

No comments: