Wednesday, November 25, 2020

आभा खरे

बातें हों तहज़ीब की, कहो अवध बिंदास
गंगा-जमुनी अदब का, एक अलग इतिहास
एक अलग इतिहास, नवाबों के है दम से
शाही दस्तरख़ान, मेज़बानी के किस्से
गूंजे श्लोक ,अज़ान, चिकनकारी सौगातें
'अमृत लाल' 'मजाज़, 'जोश' की होतीं बातें।

-आभा खरे

No comments: