Wednesday, November 25, 2020

जयंती कुमारी

 प्यारा मेरा गांव है, चतरा जिसका नाम
जन्मभूमि पावन बड़ा, हरा भरा अभिराम
हरा भरा अभिराम,लोग मिलजुल कर रहते
जाति धर्म से परे, सुख दुख बांट के सहते
पान मखान प्रधान, गांव ये जग से न्यारा
मिथिला का यह क्षेत्र, मुझको प्राण से प्यारा

-जयंती कुमारी

No comments: