Wednesday, November 25, 2020

अर्चना सक्सेना

मन नहि कोई दुखाइए, भला नहीं यह काम
आह किसी की न लीजिए क्षमा न करते राम
क्षमा न करते राम, दीन को नहीं सताओ
छीन किसी का चैन, चैन तुम कैसे पाओ
दुखी अगर है कोइ, आह निकलेगी पल छिन
कैसे देगा दुआ, किसी का आहत हो मन
     
-अर्चना सक्सेना

No comments: