Wednesday, November 25, 2020

सुधा राठौर

 नंगा पुतला चौक का, परिसर गांधीबाग
शहर नागपुर नाम है, नहीं कहीं पर नाग
नहीं कहीं पर नाग, थोक व्यापार यहाँ पर
कपड़े,बर्तन,धान्य, सभी कुछ मिले जहाँ पर
कहे 'सुधा' हुशियार, करे ग़र  कोई  दंगा
बिना पुलिस ही भीड़, उसे कर  देती  नंगा

-सुधा राठौर

No comments: